श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा विश्व विद्यालय के बिडला परिसर काॅलेज को खोलने की मांग को लेकर गुरूवार को एसएफआई के छात्रों ने कैंपस में प्रदर्शन कर धरना दिया।

एसएफआई के बिडला परिसर इकाई के अध्यक्ष निवेदिता व सचिव कमलेश का कहना था कि कोरोना संक्रमण के लाॅक डाउन के बाद अब अनलाॅक शुरू हो गया है लेकिन अभी तक बिड़ला परिसर शुरू नहीं किया जा रह है। जिससे छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन आॅन लाइन पढ़ाई करवाने की बात तो कर रहा है लेकिन पौड़ी गढ़वाल के अधिकांश गांवों में इंटरनेट सेवा बदहाल स्थिति में जिससे छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही बिड़ाला कैंपस खोलने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो उनका संगठन वृहद आंदोलन करेगा। एसएफआई ने कैंपस के कैंपस गेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मौके पर अध्यक्ष निवेदिता, सचिव कमलेश, आशुतोष, सुमन, गोविंद, पूजा, अमित, अमन पंवार आदि शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!