ब्रेकिंग न्यूज़ !

                   
                                                         

गोपेश्वर (चमोली)। समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत मंगलवार को जिला बाल सलाहकार बोर्ड की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बाल संरक्षण प्रणाली को मजबूत बनाने, रेस्क्यू किए गए बच्चों की शिक्षा, विकास एवं देखभाल के लिए बेहतर कार्य करने और चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी और बीआरओ से किसी भी अधिकारी के मौजूद न रहने संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।

जिलाधिकारी ने बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत सरकारी विभाग, स्वयं सेवी संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को बाल संरक्षण के लिए तत्परता से कार्य करने की बात कही। ताकि बच्चों को उनके मूल अधिकार प्राप्त हो सके। उन्होंने बाल अधिकारों के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाकर बाल संरक्षण प्रणाली को मजबूत करने तथा बाल सुरक्षा कार्यो का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। बोर्ड के सदस्यों को सार्वजनिक स्थलों जिनमें शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाडी केंद्रों, कार्यस्थलों, व्यावसायिक वाहनों, टैक्सी यूनियन के कार्यालय एवं टैक्सी स्टैंड पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर चस्पा करने के निर्देशि दिए। कहा कि कोविड से बचाव के लिए वितरित की जा रही माइक्रो न्यूट्रिएटंस किट के माध्यम से भी हेल्पलाइन नंबर का प्रचार प्रसार करें। जिले में बाल गृह भवन निर्माण के लिस भूमि चिह्नित करते हुए इसका प्रस्ताव विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हिमाद समिति की जिला समन्वय प्रभा रावत ने अवगत कराया कि चाइल्ड लाइन सेवा 1098 के तहत शून्य से 18 वर्ष तक के गरीब, अनाथ, दिव्यांग, शोषण एवं हिंसा इत्यादि से पीडित बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। इस साल जनवरी से अब तक 256 मामले चिह्नित किए गए है। जिसमें चिकित्सा के 18, बाल श्रम के 42, भीख मांगने वाले बच्चे  10, यौन शोषण, उत्पीड़न व दुर्ब्यवहार के छह, बाल विवाह का एक, स्पांन्सरशिप के 173, लापता के दो तथा नशा खोरी के चार मामले शामिल है। चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से इन सभी मामलों में सुरक्षात्मक कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लिए जिले में 83 बच्चों को चिह्नित किया है। बैठक में सीओ पुलिस धनसिंह तोमर, सीएमओ डा. केके अग्रवाल, डीपीओ संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, एआरटीओ आल्विन रॉक्सी, प्रोवेशन अधिकारी डीएस लिंगवाल, श्रम अधिकारी जयपाल भेंटवाल, हिमाद समिति के सचिव उमा शंकर बिष्ट, सदस्य अनिता फरस्वाण, बाला नेगी, संतोषी बिष्ट, दीपक नेगी, पंकज पुरोहित, पुष्कर लाल, मनोज कठैत आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!