गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय स्टेट बैंक आर सेटी गोपेश्वर की ओर से चमोली जिले के पोखरी में तीन ग्राम पंचायतों की महिलाओं के लिए दुग्ध से बनने वाले उत्पादों को बनाने का छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
छह दिवसीय उद्यामिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आर सेटी के निदेशक मनोहर सिंह असवाल ने कहा कि महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए जरूरी है वे अपना स्वयं का रोजगार शुरू करें। वर्तमान समय में सरकार की ओर से स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तमाम योजनाऐं संचालित की जा रही है जिसका फायदा महिलाओं को मिल रहा है। वर्तमान समय में आर सेटी की ओर से भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका में सुधार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओ को बैंक के स्वरोजागर के लिए ऋण दिलाया जा रहा है। जिसका स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं फायदा उठा रही है। उन्होंने कहा कि छह दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वय देवेन्द्र राणा, चंद्र मोहन नेगी आदि मौजूद थे।