ब्लाउजनुमा पॉकेटदार जैकेट में छुपाकर बिहार से लाई जाती थी चरस
हरिद्वार। उतराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए ने एसएसपी अजय सिंह को मिले इनपुट के आधार पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीओ लक्सर एवं कोतवाली लक्सर पुलिस टीम ने एक घर में छापा मारकर बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में चरस पैडलर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सीओ लक्सर व लक्सर कोतवाली पुलिस ने लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी वकील पुत्र असगर के घर छापा मारा। जहां से पुलिस को घर के अंदर टीन के बक्से में छुपाकर रखी गयी लगभग 3.7 किलोग्राम चरस मिली।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपित वकील अपने साथी असलम अंसारी निवासी बिहार के साथ मिलकर लंबे समय से चोरी छिपे चरस की तस्करी करता था। ये इतने शातिर तरीके से अपना काम करते थे कि पकड़ में नहीं आ पाए थे। असलम नेपाल के रास्ते चरस को भारत में बिहार में लाता था। वहां से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) समेत अन्य प्रांतों में पहुंचाता था। इसके द्वारा लक्सर में गुपचुप तरीके से एक कमरा भी इसी काम के लिए लिया गया था, जहां से माल की डिलीवरी वकील को हो जाने पर, फिर से कमरा बंद करके वापस बिहार चला जाता था। बताया कि आरोपित वकील, असलम द्वारा चरस को पहले नेपाल से भारत में बिहार राज्य लाकर उसके बाद बिहार राज्य से शरीर मे बलाउजनुमा जैकेट के अंदर बनाए गए छोटे-छोटे पैकेट में इस प्रकार छुपाकर ले जाया जाता था कि सामने से देखने पर किसी भी व्यक्ति को कोई शक नहीं होता था। हरिद्वार पुलिस ने अपनी पड़ताल में अभियुक्त के कब्जे से उस जैकेट को भी बरामद किया है।
इस मामले में कोतवाली लक्सर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर वकील को जेल भेजा दिया है, जबकि इसके साथी असलम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम यूपी, बिहार समेत सभी संभावित स्थानों में दबिशें दे रही हैं। पुलिस इनके और आपराधिक इतिहास की जानकारी की संकलित कर रही है। इस मामले में किरायेदारों की जानकारी न देने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।