गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए है। जिससे बदरीनाथ, हेमकुंड सहित तमाम उंचाई वाले स्थानों में बर्फवारी हो रही है जिससे नीचले हिस्सों में ठंड बढ़ गई है।
सोमवार की सुबह से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी। जिससे बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, चोपता, नीलकंठ पर्वत, त्रिशली, रूद्रनाथ, तुंगनाथ सहित उंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी हो रही है। जिसके चलते नीचले इलाकों में ठंडक बढ़ गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें