गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में नगर में जल संस्थान के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही पेयजल उपभोक्ताओं के साथ ही आवाजाही करने वालों के लिये भी परेशानी का सबब बनने लगी है। मुख्यालय के कई इलाकों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है तो कहीं सड़कों पर पानी बह रहा है। यहां नगर के व्यस्त हास्पीटल मोड़ पर बीते कई दिनों से पेयजल लाइनें लीक हो रही है। जिसका पानी का सड़क पर बह रहा है। ऐसे में जहां निचले मोहल्लों में पेयजल उपभोक्ता अनियमित पेयजल आपूर्ति से परेशान हैं। वहीं सड़क पर पैदल आवाजाही करने वालों को परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी मनोज बत्र्वाल, सचिन और प्रदीप का कहना है कि जल संस्थान की ओर से तिराहे के पास सप्लाई लाइन का निर्माण किया गया है। लेकिन लाइन रख-रखाव के अभाव में आये दिन लीकेज की समस्या बनी हुई है। जिससे यहां एक ओर जहां पेयजल की सड़क पर बहने से बरबादी हो रही है। वहीं दूसरी यहां पैदल आवाजाही करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल संस्थान के कर्मचारियों से कई बार सुधारीकरण के मांग किये जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता अरुण गुप्ता ने कहा कि क्षतिग्रस्त और लीकेज पेयजल लाइनों के सुधारीकरण के लिये कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं। यदि कहीं लाइन का सुधारीकरण नहीं किया गया है तो इसे दिखवाया जाएगा और जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।