गोपेश्वर (चमोली)। ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण किये जाने व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए समौण फाउण्डेशन की ओर से चमोली जिले के पीलपकोटी बण्ड क्षेत्र के लुहां ग्राम सभा में समूण सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र का रविवार को विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मिश्रित वनों के प्रेरक पर्यावरण विद जगत सिंह जंगली ने किया।
सिलाई, बुनाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए जंगली ने कहा कि आज के दौर में बिना महिलाओं के सहयोग से समाज की सरंचना करना मुनासिब नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का हर क्षेत्र में पुरूषों से अधिक योगदान है। साथ ही उन्होंने लुहाॅं दिगोली की महिलाओं वन के प्रति प्रेम व वन बचाने की हर मुहीम की भूरी-भूरी प्रंसशा की। इस अवसर पर उन्होंने अमर शहीद स्व. कुंवर सिंह कण्डारी के परिवार को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर समूण फाउण्डेशन के एस. मखलोगा, मनोज रांगड, मनोज भट्ट, विजय पैन्यूली, बण्ड संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या हटवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बण्डवाल, ग्राम प्रधान लुहां शशि पुण्डीर, क्षेपंस मीना बिष्ट, सुनील कौठियाल आदिमौजूद थे।