गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही पहाड़ की संस्कृति को बचाने के लिए रैली भी निकाली गई।

महाविद्यालय गोपेश्वर की कार्यक्रम संयोजक डॉ. पूजा राठौर ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे से महाविद्यालय परिसर में शुरू हुई। जिसमें कुल 36 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों के निबंध को राज्य स्तरीय चयन समिति को भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने  पर एक लाख, द्वितीय स्थान को 75 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 50 हजार का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी के स्वयं सेवकों ने नगर में रैली निकालकर युवाओं से अपनी बोली, भाषा, वस्त्र एवं आभूषण बचाने की अपील की इस अवसर पर डॉ. वंदना लोहानी, डॉ. बीसीएस नेगी, मीडिया कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 23 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मे प्रियांजली ने प्रथम, गुंजन जोशी ने द्वितीय तथा शिखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रभारी प्राचार्य डा. नन्द किशोर चमोला ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के निबंध राज्य स्तरीय मुल्याकन के लिये प्रेषित किये जा चुके हैं।

इधर डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में भी राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के 42 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मीडिया समन्वयक डा. आरसी भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों के निबंध राज्य चयन समिति को भेजे जायेंगे। इस मौके पर डा. एसआर सिंह, डा. राधा रावत, चंद्रावती टम्टा, डा. जितेंद्र चैहान आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!