गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में सोमवार को 54 फीसदी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ 238 माध्यमिक स्तर के विद्यालयों का संचालन शुरु हो गया है। पहले दिन विद्यालयों में 91 फीसदी शिक्षकों की उपस्थिति रही। जबकि 42 फीसदी अभिभावकों की ओर से विद्यालयों के संचालन की सहमति भी प्रदान की गई है।
बता दें कि चमोली जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीती 22 अप्रैल को विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब शासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दिशा निर्देशों के साथ ही सरकारी और गैर सरकारी माध्यमिक स्तर के 238 विद्यालयों का सोमवार से संचालन शुरु कर दिया गया है। विद्यालयों में शारीरिक दूरी के साथ पठन-पाठन कार्य किया जा रहा है। वहीं विद्यालयों में नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रति विद्यालय पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की स्कैनिंग, मास्क का उपयोग और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था के साथ विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। विभाग की ओर से कंटीजेंसी मद से आवश्यक सामग्री खरीदने के लिये इंटर स्तर के विद्यालयों को 10 से 12 हजार तथा हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों को साढे छह हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है। विद्यालयों के संचालन के जिले में 42 फीसदी अभिभावकों की ओर से सहमति दी गई है। जबकि अन्य छात्रों के अभिभावकों से भी सहमति पत्र लिया जा रहा है।
जिले में शासन के आदेश के क्रम में कोरोना गाइड लाइनों को पालन करते हुए माध्यमिक स्तर के 238 विद्यालयों का संचालन शुरु कर दिया गया है। पहले दिने जिले में 54 फीसदी छात्र-छात्राएं और 91 फीसदी शिक्षकों की मौजूदगी में विद्यालयों का संचालन शुरु कर दिया गया है। एलएम चमोला, मुख्य शिक्षा अधिकारी, चमोली।