पोखरी (चमोली)। जंगलों को आग से बचाने के लिए चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली के छात्र पेड़ वाले गुरूजी धनसिंह घरिया के नेतृत्व में पिरूल को एकत्र किया जा रहा है।
पेड़वाले गुरूजी ने कहा कि लगातार वनों में लगने वाली आग में पिरूल मुख्य रूप से कारणों में से एक है। कहा कि यदि इन घटनाओं को रोकने के लिए कारगर उपाय नहीं किये गये तो यह एक विकराल रूप धारण कर लेगी। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से छात्रों और ग्रामीणों से अपील की जाकर अपने अपने क्षेत्र से पिरुल की सफाई से ही प्रकृति को संवारने में मदद मिल सकती है। इस मौके पर प्रधानाचार्य आरसी सैलानी, प्रदीप बिष्ट, कैलाश उप्रेती, इंदुभूषण, सुमित चैधरी, नवीन, आदि उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें