गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को विभिन्न सामाजिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए।
बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों ने नाटक एवं कला की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता, मोबाइल की लत, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजादी आदि समसामयिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य एवं बीएड विभागाध्यक्ष प्रो.स्वाति नेगी ने कहा कि बीएड के प्रशिक्षण में व्यावसायिक कौशल के विकास के लिए नाट्य एवं कला के उपयोग एवं महत्व को दर्शाने के लिए यह आयोजन किया गया। उन्होंने आगे कहा कि नाट्य क्रियाओं के दौरान विद्याथियों को विभिन्न भूमिकाओं का अनुभव होता है, जो उसके अध्यापक जीवन में काम आते हैं। मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक में प्रतिभागियों ने आह्वान किया कि युवा मतदाता अनिवार्य रूप से अपना नाम मतदाता सूची में चढ़ाएं एवं आगामी चुनावों में मतदान अवश्य करें। प्रभारी प्राचार्य ने समस्त प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विधि ढ़ौंडियाल ने किया। इस अवसर डॉ. एसी कुकरेती, डॉ. डीएस नेगी, डॉ. आरके यादव, डॉ. सरिता पंवार डॉ. रुपिन, डॉ. बबिता, डॉ. समीक्षा, डॉ. हिमांशु बहुगुणा, डॉ. अखिल चमोली, डॉ. कुलदीप नेगी मौजूद थे।