गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली वरूण चैधरी के निर्देशों पर जिला पूर्ति अधिकारी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं बाट माप विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में संचालित व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे एवं दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक दुकानों में घटतोली, ओवर रेटिंग एवं सफाई व्यवस्था की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान सात व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पास फूड लाईसेंस न मिलने पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया गया। जबकि छह व्यापारियों के पास बाटमाप सत्यापन प्रमाणीकरण न पाए जाने पर मौके पर ही चालान किया गया। होटल, रेस्टोरेन्ट एवं ढाबों में घरेलू सिलेण्डरों का उपयोग पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रति सिलेण्डर 1500 के हिसाब से नौ हजार अर्थदण्ड के रूप में वसूली की। जिसे विभागीय लेखाशीर्षक में जमा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान होटल और रेस्टोरेन्ट में रेट सूची एवं होटल संचालन का लाईसेन्स अपने डिस्प्ले बोर्ड पर लगाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त किचन में साफ सफाई रखने एवं कार्मिकों को एप्रिन और हैड कवर का प्रयोग कराने के साथ ही नियमित हेल्थ चेकअप कराने को कहा गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें