गोपेश्वर (चमोली)। स्वजल कर्मियों को 11 माह से वेतन व मानदेय का भुगतान न किये जाने पर सोमवार को स्वजल कर्मियों ने पेयजल अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष रिपुदमन सिंह रावत को ज्ञापन सौंप कर वेतन भुगतान करवाये जाने की मांग की है।
परियोजना प्रबंधक स्वजल कार्यालय गोपेश्वर में कार्यरत संजय पंत, संतोष खनेडा, मनीष कुमार, कुलदीप, विनोद लाल का कहना है कि मार्च 2020 से अभी तक उनका मानदेय व वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। कोरोना काल में सभी कर्मचारियों को सरकार की ओर से समय से वेतन दिये जाने की बात कही गई लेकिन स्वजल कर्मियों को उस दौरान भी कोई वेतन नहीं मिला जिससे उनके सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है। उनका कहना है कि 11 माह से वेतन न मिलने से कर्मचारी मानसिंक से भी परेशान हो गये है। उन्होंने बताया कि वे सीएम को भी अपना ज्ञापन भेज चुके है लेकिन वहां से भी अभी तक कोई उचित समाधान नहीं हुआ है। बताया कि फिर से पेयजल अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष के माध्यम से ज्ञापन भेज कर वेतन भुगतान की मांग की गई है।