पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले के पीपलकोटी के सेमलडाला में स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय संचालन के तीन वर्ष पूर्ण होने पर तीसरी वर्षगांठ मनायी गई।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से संचालित स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ अस्पताल पीपलकोटी के संचालन के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को अस्पताल परिवार, जनप्रतिनिधि, क्षेत्रिय जनता ने चिकित्सालय की तीसरी वर्षगांठ मनायी। इस अवसर पर विभाग प्रचारक चिरंजीवी, नगर पंचायत पीपलकोटी के अध्यक्ष रमेश बण्डवाल, बण्ड संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक चिरंजीवी ने कहा कि सीमान्त जनपद चमोली के लिए यह अस्पताल वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर लोग स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में पलायन कर रहे हैं वहीं यह अस्पताल निश्चित तौर पर आने वाले समय में पलायन को रोकने में कामयाब रहेगा। अस्पताल के पालक अतुल शाह ने पूरे तीने वर्ष के अनुभव के साथ ही अस्पताल के कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि तीन वर्ष में लगभग 55 हजार से अधिक ओपीडी, जुलाई 2018 से शुरू हुए दन्त विभाग में 3600 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, लगभग 350 छोटी बडी सर्जरी, के साथ ही चारधाम यात्रा पर आये हुए यात्रियों की लगभग 5000 इमरजेन्सी सेवाऐं दी गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भूमि उपलब्ध होने पर इस अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं के साथ ही भव्य रूप दिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कुलबीर बिष्ट ने कहा कि कोरोना काल के बाद छह फरवरी को मेडिकल कैम्प के अलावा सर्जरी के लिए कैम्प का अयोजना भी किया जायेगा। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द चिकित्सालय पीपलकोटी के दंत चिकित्सक विकास पोखरियाल, डाॅ. एमएस ईलांगों, डा.ॅं दीक्षा उनियाल, बण्ड संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या हटवाल, प्रधानाचार्य विद्या मन्दिर पीपलकोटी दर्शन झिंकवाण, विजय मलासी, जानकी प्रसाद मिश्रा आदि मौजूद थे।