गोपेश्वर (चमोली)। भाकपा माले के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखरी ने कहा कि उनकी पार्टी मांग करती है कि तपोवन-रैंणी आपदा के लिये भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जहां एनटीपीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने आपदा के बाद किये गये रेस्क्यू और सर्च अभियान में समंवय की कमी की बात कही है। उन्होंने सरकार से आपदा से सबक लेते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में निर्मित और प्रस्तावित बांधों को लेकर कमेटी गठित कर योजनाओं के क्रियान्वयन और सुरक्षा को लेकर कार्य करने की बात पर जोर दिया।

रविवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकपा के गढ़वाल सचिव ने कहा कि तपोवन-रैंणी आपदा के दौरान सुरक्ष के पुख्ता इंतजाम न होने के चलते हुई सैकड़ों लोगों की मौत की जिम्मेदारी तय करते हुए पुलिस से एनटीपीसी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई गई है। वहीं उन्होंने एनटीपीसी की तर्ज पर ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में मारे गये लोगों को भी मुआवाजा दिलवाने, मुआवजे की राशि 50 लाख करने, पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने की मांग उठाई है। वहीं पार्टी के अतुल सती ने आपदा के 15 दिनों बाद भी ऋषिगंगा नदी में बह रहे पानी में मलवा आने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से ऊपरी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति को लेकर कार्य करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि ऋषिगंगा के मुहाने पर बड़ा भूस्खलन होने के चलते घाटी में हो रहे कटाव से पानी के साथ मलवा बह रहा है। तो यह भविष्य के लिये चिंताजनक है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!