गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत रविवार, 31 जनवरी को जिले के 606 बूथों पर शून्य से पांच साल तक के 39770 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाई जाएगी। जबकि एक व दो फरवरी को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों खुराक दी जाएगी।
पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली और शून्य से पांच साल तक के सभी नौनिहाल तक पोलिया खुराक पहुंचाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जीएस राणा ने बताया कि पोलियो खुराक पिलाने के लिए पांच ट्राॅन्सिट बूथों सहित कुल 606 पोलियो प्रतिरक्षण बूथ बनाए गए है। इन बूथों में 31 जनवरी को 39770 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में 12 वैक्सीन वितरण केन्द्र है। इस अभियान की सफल संचालन के लिए 238 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। जिसमें 22 महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, दो पुरूष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, 194 चिकित्साधिकारी/फार्मासिस्ट एवं 20 मुख्य सेविका शामिल है। वहीं बूथों पर 2424 स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। प्रमुख स्टेशन कर्णप्रयाग, थराली, जोशीमठ, चमोली तथा गोपेश्वर में ट्रांजिट टीम रखी जाएगी। उन्होंने सभी विभागों से इस अभियान के संचालन में सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, सीएमओ डा. जीएस राणा, एसीएमओ डा. एमएस खाती, एसीएमओ डा. उमा रावत, प्रभारी सीएमएस हिमांशु मिश्रा, डीईओ नरेश कुमार हल्दियानी, डीपीओ संदीप कुमार, स्वास्थ्य विभाग के महेश देवराडी, रचना आदि मौजूद थे।