कर्णप्रयाग (चमोली)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन की रविवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सोमवार से कक्षा छह से 12 तक के विद्यालयों को खोलने जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया गया। साथ ही आशा व्यक्त की गई की जल्द की प्राथमिक विद्यालयों को खोलने को लेकर भी सरकार फैसला लेगी ताकि दोगुने उत्साह के साथ शिक्षक अपने शिक्षण कार्य में जुट जायं।
कर्णप्रयाग में संपन्न शिक्षकों की बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से पत्राचार कर करती आ रही है उन्हें विश्वास है कि सरकार उनकी मांगों को सकारात्मक पहल करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने के साथ ही रिक्त पदो पर पदोन्नति, परस्पर स्थानांतरण की समस्या का समाधान भी शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने सरकार से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कोविड काल में की गई ड्यूटी के एवज में उन्हें उपार्जित अवकाश दिये जाने का भी डीएम की ओर से आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर जगदीश नेगी, जयदीप रावत, प्रेम सिंह, पुष्पा रतूडी, चंद्रकला चैहान, दिनेश बिष्ट, दलवीर बिष्ट आदि ने अपने विचार रखे।