पोखरी (चमोली)। राजकीय शिक्षक संगठन पोखरी के अध्यापकों ने बुधवार को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली, प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति, हेडमास्टर के पदों पर पदोन्नति, अध्यापकों की एलटी संवर्ग से प्रवकता संवर्ग में पदोन्नति, वेतन वृद्धि सहित वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर विद्यालयों में पठन पाठन व्यवस्था सुचारू रखते हुए बाहों में काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ने कहा कि शिक्षक लम्बे समय से अपनी इन मांगों को लेकर सघर्षरत है। सरकार और विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक इसका संज्ञान नहीं लिया है। जिससे शिक्षक संगठनों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पहले चरण में बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया गया। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें