गोपेश्वर (चमोली)। चमोली आयुष्मान भवः अभियान के तहत जिले में शत प्रतिशत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग मिशन मोड में जुट गया है। बुधवार को महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित रक्तदान शिविर में 156 युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया तथा 11 ने रक्तदान किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत जिले में प्रत्येक की आभा आईडी बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया। बताया कि दो अक्टूबर तक प्रत्येक लाभार्थी की आभा आईडी बनाने के लिए एएनएम को नोडल और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सहायक नोडल बनाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में सीएचओ और एएनएम के टीमों की ओर से गांव में आभा आईडी बनाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से महाविद्यालय गोपेश्वर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 छात्र-छात्राओं की आईडी बनाई गई। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को डेंगू रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. पवन पाल माईक्रोबायोलॉजिस्ट के देखरेख में रक्तदान शिविर का संचालन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। 24 बार रक्तदान करने वाले डॉ. दर्शन सिंह नेगी को भी प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। शिविर में डॉ. जगमोहन सिंह नेगी, डॉ. अरविन्द भट्ट, डॉ. श्यामलाल बटीयाटा, लैब टेक्नीशियन एकता, पंकज पंवार, जिला आईईसी कोऑर्डिनेटर उदय सिंह रावत, जिला पीसीपीएनडी कोऑर्डिनेटर संदीप कंडारी, अनूप राणा आदि मौजूद थे।