गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 28 सितम्बर को 10ः05 बजे सीमांत गांव मलारी पहुंचकर आईटीबीपी के जवानों के साथ मुलाकात करेंगे। उसके बाद 11ः10 बजे मलारी से प्रस्थान के बाद 11ः25 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। बदरीनाथ धाम से अपराह्न 12ः25 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे। जानकारी सूचना विभाग चमोली की ओर से जारी की गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें