गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से परीक्षा पर्व 4.0 पर एक कार्यशाला का आयोजन गोपेश्वर चमोली में किया जा रहा है। इस परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और उनकी टीम दस को चमोली जिले के भ्रमण पर गोपेश्वर पहुंच रहे है।
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि बाल संरक्षण आयोग की टीम 10 मई को सांय चार बजे गोपेश्वर चमोली पहुंचेगी। तथा 11 मई को पूर्वाह्न 9.30 बजे से रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के जिला स्तरीय परीक्षा पर्व में प्रतिभाग करेगी। अपराह्न तीन बजे बाल संरक्षण आयोग की टीम बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें