जोशीमठ (चमोली)। बदरीनाथ धाम के ब्रहम कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति ने सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग कर पूर्ण व्यवस्था बहाली की मांग उठाई है। समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को मांग को लेकर उप जिलाधिकारी कुमकुम चैहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि यदि 11 जून तक सरकार की ओर से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के कार्रवाई शुरु नहीं की जाती तो समिति की ओर आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।
ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के अध्यक्ष उमेश सती का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड के गठन के समय से ही हक-हकूकधारियों और तीर्थपुरोहितों की ओर से बोर्ड का विरोध किया जा रहा है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री की ओर बोर्ड रद्द करने की भी बात कही है। लेकिन अब सरकार की ओर से मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। ऐसे में समिति ने सराकर से बोर्ड को भंग कर शीघ्र पूर्व की भांति व्यवस्था बहाल करने की मांग उठाई है। यदि सरकार उनकी मांग को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती तो समिति के पदाधिकारी और सदस्य 11 जून से बांह में काली पट्टी बांधकर यथा स्थान विरोध शुरु कर देंगे। वहीं द्वितीय चरण में 21 जून तक भी कोई फैसला न लेने पर समिति ब्रहम कपाल तीर्थ क्षेत्र में क्रमिक धरना प्रदर्शन कर आंदोलन शुरु कर देंगे। वहीं तीर्थ पुरोहित इस दौरान बांह पर काली पट्टी श्राद्ध वं तर्पण का कार्य करेंगे। इस मौके पर उमेश सती, अमित सती, संजय सती, मोहित सती, अमित सती,मुकेश नोटियाल एवं प्रदीप नौटियाल आदि मौजूद थे।