जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ तहसील प्रशासन के आदेश पर सोमवार को औली में अवैध रुप से बने अस्थाई निर्माण और टैंट कॉलोनियों को हटाने पहुंची तहसील और नगर पालिका की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का समाना करना पड़ा। हालांकि भारी विरोध के बाद भी टीम की ओर से यहां अवैध रुप से लगे 50 टैंटों को हटा दिया गया है। वहीं अन्य लोगों को एक सप्ताह में निर्माण हटाने के निर्देश दे दिये हैं।
औली में अवैध अतिक्रमण को लेकर तहसील और नगर पालिका की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को विभागीय टीम औली पहुंची। जहां विभाग की ओर से यहां बिना अनुमति के अवैध रुप से लगाये गये 50 टैंट हटाये गये। जिसे देखते हुए यहां स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रदीप नेगी का घेराव कर कार्रवाई का विरोध किया। स्थानीय निवासी पार्वती देवी, देवेश्वरी देवी, संतोषी देवी, भरत, संजय, शंकर डुंगरियाल और दिप्पू बिष्ट ने अतिक्रमण हटा रहे टीम से मार्च माह तक निर्माण न हटाने की मांग करते हुए। औली में हुए पक्के निर्माण पर कार्रवाई न होने को लेकर सवाल उठाते हुए विरोध किया। कहा गया कि टीम की ओर से जहां क्षेत्र में अस्थाई निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पक्के निर्माणों को लेकर प्रशासन मौन है। जो प्रशासन के पक्षपाती कार्य प्रणाली को प्रदर्शित कर रहा है।
उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार औली में अस्थाई निर्माण हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमणकारियों को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि एक सप्ताह में अतिक्रमणकारियों की ओर से अस्थाई निर्माण नहीं हटाये जाते तो कड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाये जाएंगे।
प्रदीप नेगी, तहसीलदार, जोशीमठ।