गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गैरसैण तहसील में आगामी पांच अप्रैल को तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच अप्रैल को 11 बजे से दो बजे तक गैरसैंण के ब्लॉक सभागार में तहसील दिवस/बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें जनमानस को सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागीय स्टॉल के माध्यम से देने के साथ जन समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को सम्पूर्ण तैयारी के साथ जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें