कोटद्वार । वरिष्ठ नागरिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने संगठन को दान स्वरूप दी गई भूमि और भवन का अधिग्रहण कराने पर तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। देवी रोड स्थित बालम सिंह चंद्रावती ट्रस्ट भवन में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उक्त भूमि और भवन मानपुर में स्थित है जो स्व. सुरेंद्र सिंह नेगी की ओर से ट्रस्ट को दान स्वरूप दी गई थी। बताया कि नायब तहसीलदार मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त भूमि व भवन का निरीक्षण करने के बाद भवन के अधिग्रहण संबंधी दस्तावेज संगठन को सौंपे। जिस पर संगठन के सदस्यों ने तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया। बैठक में बीबी ध्यानी, रिपुदमन सिंह बिष्ट, जनक नंदन पंत, रघुवीर सिंह रावत, संग्राम सिंह भंडारी, जयवीर सिंह रावत, केसर सिंह और गोविंद सिंह सहित संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें