कोटद्वार। कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य लालपुल के समीप खोह नदी के निकट एक अज्ञात शव की सूचना 112 के माध्यम से दी गई जिसके बाद कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह अपनी पोस्ट के साथ मौके पर पहुंचे व एसडीआरएफ की सहायता से शव को बाहर निकाल कर राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया । जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त सिम्लचौड़ निवासी अनिल भंडारी (46) पुत्र इंद्र सिंह भंडारी के रूप में हुई है। मौत के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें