हरिद्वार। एक युवक-युवती ने आपस में अपने हाथ बांधकर गंगनहर में छलांग लगा दी। घटना रुड़की में सोलानी पार्क के समीप की है। मौके पर मौजूद जल पुलिस ने जवानों ने कुछ ही दूरी पर उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया। दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर एक युवक-युवती ने सोलानी नदी पुल पर पहुंचे। वहां उन्होंने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक-युवती को गंगनहर में डूबता देख किसी ने जल पुलिस चौकी में सूचना दी। मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवानों और मोनू जलवीर ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनांे को बाहर निकाला। दोनों न एक-दूसरे के हाथ को रस्सी से बांधा हुआ था।
दोनों को बाहर निकालने के बाद जल पुलिस के जवान सिविल अस्पताल रुड़की लेकर पहुंचे। उपचार के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। युवती की पहचान गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक गांव की व युवक अन्य किसी प्रदेश का बताया गया है।