गोपेश्वर (चमोली)। पूर्व काबीना मंत्री व कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि ब्यूरोक्रेट तभी हाबी होते है जब जनता नाकारा जनप्रतिनिधियों को चुनती है। और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। अधिकारियों को पता होना चाहिए की उन्हें जनता की सेवा के लिए रखा गया है न कि जनता पर राज करने के लिए।
गोपेश्वर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड की इतनी हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारी सदियों पुरानी धार्मिक परंपरा के साथ छेडखानी करते हुए ब्रह्म मुर्हुत में होने वाली पूजाओं को साढे सात बजे से शुरू करवा दिया। हांलाकि बदरीनाथ धाम के हक हकूकधारियों व स्थानीय लोगों के दबाव के बाद इसे वापस ले लिया गया है। फिर भी गलत परंपरा नहीं डाली जानी चाहिए।
उन्होंने जोशीमठ खेल मैदान को हेलीड्रम व हेलीपैड बनाये जाने का विरोध किया है। कहा कि कांग्रेस सरकार में यहां पर खेल मैदान बनाये जाने के लिए 15 लाख की टोकन मनी दी गई थी जिसका उपयोग भी किया गया है। वहीं अब भाजपा के विधायक हास्यास्पद बयान दे रहे है कि यहां पर स्टेडियम बनाने के बाद हेलीकाप्टर उतारे जायं। उन्होंने कहा कि हैलीड्रम बनने का मतलब होता है कि यहां पर हेलीकाप्टर उतारने से लेकर रखरखाव तक के सारी व्यवस्थायें की जाएगी ऐसे में यहां पर खेल प्रतियोगिताऐं कैसे संपन्न होंगी इसका क्या जबाव है।
पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि अभी कोरोना के बारे जानकारी हासिल कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि अब तीसरी लहर भी आयेगी जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे इससे प्रभावित होंगे लेकिन अभी तक सरकार ने इसके बचाव के लिए कोई कार्य करना शुरू नहीं किया है। जबकि वैज्ञानिक दूसरे लहर की चेतावनी पहले दे चुके थे पर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और नतीजा सामने है और वही स्थिति इस तीसरे लहर को लेकर भी देखी जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पहाड के सभी सीमांत जिलों में बाल रोग विशेषज्ञों की तैनाती की जाए तथा अभी से बच्चों के कोविड वार्डों की समूचित व्यवस्था की जाए ताकि समय से उपचार मिल सके और किसी के घर का चिराग बुझने से बचाया जा सके। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रभाकर भट्ट, ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, रविंद्र सिंह नेगी, अरविंद नेगी, हरेंद्र राणा, ओम प्रकाश नेगी, तेजबीर कंडेरी आदि मौजूद थे।
पत्रकारों को बांटी कोरोना बचाव सामग्री
पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला व भोले जी महाराज की ओर से चमोली जिले के प्रत्येक गांव के लिए कोरोना किट भेजी गई है। जिसमें दवाओं के साथ ही अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवायी गई है। जिसके लिए वे हंस फाउंडेशन का आभार प्रकट करते है। उन्होंने बताया कि दवाओं का वितरण प्रत्येक चिकित्सालयों को उपलब्ध करवायी जायेगी ताकि वे आशाओं के माध्यम से गांव में वितरित कर सकें साथ ही अन्य सामग्री को कांग्रेस कार्यकताओं के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा बताते हुए इस दौरान अपने कार्यो में बिना भय के जुटे होने पर उनका भी आभार प्रकट करते हुए पत्रकारों को हंस फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध सामग्री का वितरण किया।