-मृतक के परिजन को नौकरी देने व मामले में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के दुर्गापूर निवासी लाइनमैन प्रदीप कुमार की हाईटेंशन लाइन पर आये फाल्ड को ठीक करने के दौरान बुधवार को करंट लगने से मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने गुरूवार को विद्युत विभाग के कोठियालसैंण कार्यालय पर हंगामा काटते हुए शटडाउन लेने के बाद अचानक लाइन पर विद्युत प्रवाहित किये जाने की लापरवाही करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग उठाई।

गौरतलब है कि बुधवार को पीलकोटी से लेकर निजमूला घाटी में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। दुर्गापूर के पास हाईटेंशन लाइन पर आये फाल्ट को ठीक करने के लिए विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन 32 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र गेंदा लाल निवासी बिरही दुर्गापूर अकेले ही चला गया। जब विभाग की ओर से काफी देर तक लाइनमैन से संपर्क न होने पर उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव खंभे पर लटका हुआ मिला। जबकि प्रदीप कुमार की ओर से लाइन ठीक करने के दौरान शटडाउन लिया गया था। अचानक लाइन पर विद्युत प्रवाह किसने किया जिससे उसकी मौत हो गई। इसको लेकर गुरूवार को परिजनों ने विभाग के कार्यालय पर हंगामा किया। बडी संख्या में मृतक के परिजनों के लिए न्याय की मांग की, आक्रोशित परिजनों ने कहा कि जब तक प्रदीप के परिवार को उचित मुआवजा और एक परिजन को नौकरी देकर न्याय नहीं दिया जायेगा तब तक मृतक का शवदाह नहीं किया जायेगा।

इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भेडारी भी पीडित पक्ष की ओर से मृतक के परिजनों का न्याय दिलाने के लिए पहुंचे उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात की और उचित मुआवजा के साथ मृतक की पत्नी को नौकरी की मांग रखी। उन्होने कहा कि जो भी लापरवाह अधिकारी कर्मचारी है जिसकी लापरवाही से प्रदीप की जान गई उस पर कार्रवाई हो। 

वहीं विद्युत विभाग के अधिसाशी अभियंता प्रदीप शर्मा ने कहा कि दूर्घटना से विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है। मृतक आउट सोर्स से विभाग में कार्यरत था जिसके लिए विभागीय मानको के अनुसार चार लाख रूपये का मुआवजा दिया जा रहा है।  उन्होंने मृतक के परिजन को आउट सोर्स से नौकरी दिये जाने का आश्वसन दिया गया है। आउट सोर्स कंपनी ने भी बीमा, ईपीएफ के साथ अन्य माध्यम से परिवार की मदद किये जाने का लिखित आश्वासन दिया। उन्होनें बताया कि विभाग पीडित परिवार को हर संभव मदद करेगा। इस मौके पर मनोज कुमार, ग्राम प्रधान सोनम, पंकज नेगी, हरीश, राम लाल, देवीलाल भारती आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!