पुलिस प्रशासन ने घाट बाजार में किया फ्लैग मार्च
घाट (चमोली)। चमोली जिले के घाट-नंदप्रयाग सड़क चौड़ीकरण को लेकर 12वें दिन गुरूवार को भी अनशन जारी रहा। यहां आंदोलनकारियों को ग्रामीणों के साथ ही बड़े पैमाने पर राजनैतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है। आंदोलनकारियों ने मांग पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। वहीं गुरूवार को यहां कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस की ओर से घाट बाजार में फ्लैग मार्च भी किया गया।
व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि शासन और प्रशासन की ओर से आंदोलन को प्रभावित करने के लिये फ्लैग मार्च जैसी कार्रवाई की जा रही है। जबकि आंदोलन शांति पूर्ण तरीके से संचालित किया जा रहा है। यहां बीते 11 दिनों से चल रहे अनशन पर गुरूवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष चरण सिंह, महावीर सिंह, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह और दिनेश सिंह डटे हुए हैं।
विधायक ने आंदोलनकारियों से आंदोलन स्थगित करने की अपील
घाट-नंदप्रयाग सड़क चैड़ीकरण की मांग को लेकर घाट में चल रहे आंदोलन को लेकर थराली विधायक मुन्नी देवी ने आंदोलनकारियों को सड़क चौडीकरण का भरोसा दिलाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलनकारियों से मौसम और अपने स्वास्थ्य को देखते हुए आंदोलन को स्थगित करने की अपील की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर 19 किमी घाट-नंदप्रयाग सड़क का तकनीकी सर्वे कार्य शुरु होने के साथ ही एक माह में सड़क पर कार्य शुरु करवाने की बात कही है