गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिले के मंदिरों में दिनभर भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा, वहीं जिले के बाजारों में मेले लगे रहे। बदरीनाथ धाम सहित मंदिर और पुलिस थानों में जन्माष्टमी पर्व के पूजन के लिये तैयारियां की गई हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर चमोली को गोपेश्वर, कर्णप्रयाग सहित विभिन्न बाजारों में मेले लगे। जिले के बदरीनाथ धाम, पोखरी, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, गोपीनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मनौतियां भी मांगी।
वहीं विश्व हिन्दू परिषद चमोली की ओर से पाखी गरूडगंगा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की डोली व झांकी गरूडगंगा मन्दिर तक निकाली गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुनीता जोशी, क्षेपंस सुलोचना देवी, ममद व युवक मंगल मौजूद थे व मृदुल सांस्कृतिक समिति द्वारा कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर विहिप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अतुल शाह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश गैरोला, जिला धर्मजागरण प्रमुख कुलबीर बिष्ट, अयोध्या हटवाल, आदित्य, नरेन्द्र नेगी, मंयक, आयुष, संजय सिंह, मुकेश पंवार, अनूप पंवार, भुवनेश जोशी, सरिता राणा, किरन, सुमन, नीलम, राजेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।