पोखरी (चमोली)। वनाअग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरूवार को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय लोगों को वनों से आग से बचाने की अपील की गई।
राइका गोदली में आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए पर्यावरण प्रेमी शिक्षक धनसिह घरिया ने कहा कि जंगलों में लगने वाली आग से पर्यावरण के साथ ही वन्य जीवों को भी हानि पहुंचती है। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण में असंतुलन पैदा होता है तो दैवीय आपदाऐं आने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आवश्कत कदम उठाये जायं। साथ वनों को आग से बचाने का हर संभव प्रयास किया जाए। इस मौक पर रेंज अधिकारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि धनसिंह घरिया गुरूजी का पर्यावरण को लेकर जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है और समाज के अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आरसी सैलानी, एमएस नेगी, नवीन सिंह, कैलाश उप्रेती, विनय देव नेगी, सुमित चैधरी, इंदु प्रकाश, वन दरोगा, केशव लाल, अजय, नरेंद्र, रितिक, सुमन, प्राजंलि, ऋतु, आदि मौजूद थे।