गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखण्ड पांचवें धाम श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा इस वर्ष 22 मई से प्रारंभ होगी। यात्रा के लिये पहले जत्थे की रवानगी 19 मई को गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब ऋषिकेश से होगी। उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले. जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंज प्यारों को सम्मानित कर उनकी अगुवाई में जत्थे को रवाना करेंगे।
जानकारी देते हुए गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू होने जा रही है। जिसका पहला जत्था 19 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में रवाना होगा। जत्थे को राज्यपाल और मुख्यमंत्री रवाना करेंगे। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, नगर निगम ऋषिकेष की महापौर अनीता ममगाई शिरकत करेंगे। जत्थे के प्रस्थान करने से पूर्व दरबार हॉल में कीर्तन का आयोजन होगा जिसमें कीर्तनीय रागी जत्थे तथा श्री हेमकुंड साहिब, गुरमत संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थी भी भाग लेंगे। इस समागम में जत्थे की रवानगी के लिये उत्तराखण्ड के नागरिक एवं धार्मिक संस्थाओं के मुखिया भी शिरकत करेंगे। मुख्य रूप से निर्मल आश्रम, जयराम अन्न क्षेत्र श्री भरत मंदिर, मधुबन आश्रम, नानकमत्ता गुरुद्वारा एवं सिंह सभा गुरुद्वारा के अध्यक्ष भी सम्मिलित होंगे।