गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार को खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी रहा। जहां हाईवे हनुमान चट्टी में दों घंटे तक बाधित रहा वहीं अपराह्न बाद टैय्या पुल पर आधे घंटे तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी रही। जिले में बारिश के चलते जिले में 26 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं।
चमोली जिले में सोमवार रात्रि से मंगलवार को सुबह तक हुई वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे पर हनुमानचट्टी में मलबा आने से बाधित हो गया था। जिसके बाद यहां एनएचआईडीसीएल की ओर से 11 बजे यहां मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारु की गई। जबकि अपराह्न बाद टैय्या पुल के समीप भी हाईवे पर मलवा आने से यहां आधे घंटे तक वाहनों की आवजाही बाधित पड़ी रही। जिसे भारी मसकत के बाद खोल दिया गया है वहीं जिले में मंगलवार सुबह बाधित पड़े 30 ग्रामीण सड़कों में से चार सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारु हो गई है। जबकि 26 सड़कें अभी भी बाधित पड़ी हुई हैं। जबकि पोखरी ब्लॉक मुख्यालय के आसपास के आठ गांवों को सप्लाई हो रही पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने से यहां पेयजल आपूर्ति बाधित पड़ी हुई है। जल संस्थान की ओर से सभी स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।