गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी के जंगल में दो दिन से रास्ता भटकने के कारण रूद्रप्रयाग निवासी लापता युवक-युवती को एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार की देर रात्रि को सकुशल बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।
जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम को सोमवार की देर रात्रि को जिला नियंत्रण कक्ष की ओर से एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि पोखरी के जंगल में रास्ता भटकने के कारण लापता युवक-युवती की खोजबीन के लिए रेशक्यू अभियान चलाये जाने की जरूरत है। जिसपर एसटीआरएफ के एसआई उमराव सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके लिए रवाना हुई। टीम की ओर से देर रात्रि जंगल मे गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। लगभग चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने दोनों को ढूंढ लिया गया। तथा उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें