देवाल (चमोली)। चमोली जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवाल में पिछले पांच साल से अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के प्रवक्ता का पद खाली होने से छात्रों की अंग्रेजी पर पकड़ धीमी पड़ती जा रही है। बिना प्रवक्ता के 12वीं के छात्र उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा देंगे, जिसका सीधा असर विद्यालय के परीक्षाफल पर पड़ेगा।
वर्ष 2020 में देवाल राइका को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया। इस विद्यालय में एक से कक्षा 12वीं तक सीबीएससी कोर्स से पढाई होती है, लेकिन स्कूल में कार्यरत अधिकांश शिक्षक सीबीएससी कोर्स वाले नहीं हैं। जिस कारण पठन-पाठन में व्यवधान हो रहा है। ऐसे में यहां अध्ययन कर रहे छात्रों को कोर्स को समझने में दिक्कत हो रही है। इंटर में पांच वर्ष से अंग्रेजी प्रवक्ता न होने से अंग्रेजी में हो रही पढ़ाई छात्रों के लिए परेशानी बनी हुई है।
अटल उत्कृष्ट स्कूल के अभिभावक अध्यापक संगठन के अध्यक्ष गोबिंद राम सोनी का कहना है कि पिछले लम्बे समय से विद्यालय की समस्याओं को लेकर आंदोलित है। स्कूल में उचित विषयों के प्रशिक्षित अध्यापक नहीं होने से पिछले वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम कमजोर रहा है। वर्तमान में स्कूल में छः पद चतुर्थ श्रेणी के रिक्त हैं। स्कूल में एनसीसी, कला, संगीत, कोमर्स विषय खोलने, स्कूल के पूराने भवनों को ठीक करने, प्रयोगशाला, प्रेक्षागृह, खेल के मैदान बनाने की मांग शासन-प्रशासन से की जा रही है। लेकिन समस्या जस की तस बनी है।
पिछले वर्ष का रिजल्ट
सत्र 2022-23 हाईस्कूल कक्षा 10वीं बोर्ड ने 79 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें 51 छात्र पास हुए। रिजल्ट 64.5 प्रतिशत रहा वहीं इंटरमीडिएट में 153 में से 97 छात्र पास हुए। रिजल्ट 63.3 प्रतिशत रहा।
अटल उत्कृष्ट राइका देवाल में पांच वर्षों से अंग्रेजी और अर्थशास्त्र का प्रवक्ता न होने पठन पाठन में दिक्कते आ रही है। अन्य अध्यापकों के सहयोग से अंग्रेजी और अर्थशास्त्र छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। स्कूल में कई समस्याएं बनी है। रिक्त पदों के लिए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है।
मेहरबान घुनियाल, प्रभारी प्रधानाचार्य राइका देवाल चमोली।
देवाल विकास खंड में शिक्षा बूरे हाल है। ऐसे में क्षेत्र की जनता लगातार यहां से पलायन कर अपने बच्चों को देहरादून और हल्द्वानी किराए के मकान लेकर रह रहे हैं। जो कि एक गंभीर सोचनीय विषय है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
पुष्कर फरस्वाण, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ देवाल।