गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बदरीनाथ विधान सभा का उप चुनाव नैतिकता, जनता के साथ विश्वासघात और न्याय का चुनाव है। जिस जनता ने भाजपा प्रत्याशी को ऐसे समय में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीता कर भेजा जब उत्तराखंड की पांचों लोक सभा सीटों पर भाजपा काबिज थी। ऐसे में जनता के साथ विश्वासघात कर कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होकर जनता के उपर फिर से चुनाव थोप कर जनता के बीच वोट मांग जनादेश का अपमान कर रहे हैं।
शुक्रवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के समर्थन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो वर्तमान में भाजपा के प्रत्याशी है उनसे जनता सवाल कर रही है कि आखिर क्या ऐसे कारण रहे कि अचानक कांग्रेस में विधायक रहते हुए उन्हें उस भाजपा का दामन थामना पड़ा जो उन्हें भ्रष्ट कह कर कोस रही थी। उनकी पत्नी को दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद से भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पद से हटाने का काम किया। और आज वही भाजपा राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बना कर ईमानदार, कर्मठ और विकास का प्रतीक बता रही है। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और इस उप चुनाव में भाजपा को सबक सीखायेगी।
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दे नहीं है वह सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर जनता को बांट कर अपनी राजनैतिक रोटी सेक रही है। बदरीनाथ विधान सभा के जोशीमठ के हाल किसी से छुपे नहीं है। आज तक वहां के आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है। लोगों के विस्थापन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहां के वाशिंदे परेशान हाल है और सरकार विकास का नारा देने में मगन है। उन्होंने चमोली करंट हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि चमोली का वह हृदय विदारक घटना आज भी लोगों के दिलों को दहला देती है। लेकिन यह सरकार इतनी संवेदनहीन है कि उस करंट हादसे में मारने वालों को समुचित मुआवजा नहीं दे पायी।
आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है लेकिन अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय दिलाने में नाकामयाब रही है। उत्तराखंड में महिलाओं के साथ अत्याचार और नाबालिगों के साथ दुराचार की तमाम घटनाऐं सामने आ रही है। जिसमें से अधिकांश घटनों में सत्ता पक्ष से जुडे लोगों के नाम सामने आ रहे है लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पेपर लिक हो या यहां के बेरोजगारों के रोजगार का सवाल, सरकार सभी जगह फैल नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जनता सब समझ रही है और कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर विपक्ष को मजबूत करने का काम करेगी ताकि उनके मुद्द विधान सभा में उठ सकें। इस मौके पर प्रतापनगर के विधायक और प्रभारी विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक डा. जीत राम, पूर्व विधायक मनोज रावत, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह नेगी, संदीप झिक्वाण, तेजवीर कंडेरी, प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद थे।