पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी के राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में गुरूवार को तीन दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता शुभारंभ हुआ।
शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि खेलों में अनुशासन का होना बहुत जरुरी है। खण्ड शिक्षाधिकारी डा. भास्कर चन्द्र बेवनी ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं को अपनी खेल प्रतिभाओं को प्रर्दशन करने का मौका मिलता है। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से कहा कि हार जीत से निराश होने की जरुरत नहीं है। हार जीत तो खेल का एक हिस्सा है। निडर होकर बिना किसी संकोच के खेल गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन करें।
प्रथम दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता अंडर 19 बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में इंटर कालेज रडुवा का आयुश प्रथम, इंटर कालेज नागनाथ के सौरभ सिंह दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर 19 बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड़ में इंटर कालेज पोगठा की अंजू प्रथम, इंटर कालेज रडुवा अवंतिका द्वितीय रही। अंडर 14 बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में इंटर कालेज नागनाथ के सक्षम प्रथम, इंटर कालेज नैल सांकरी अरमान द्वितीय, अडर 14 बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड़ में बालिका इंटर कालेज पोखरी की प्रिया प्रथम, बालिका इंटर कालेज पोखरी की लवली दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर नगर पंचायत पार्षद समुद्रा देवी, प्रधानाचार्य जीएल सैलानी, पूर्व शिक्षिका कमला बत्र्वाल, अनूप रावत, महेश किमोठी, केडी पंवार आदि मौजूद थे।