गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बिरही-गौणा मोटर मार्ग पर गुरूवार को मलवा हटाने जा रही जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक महिला समेत तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के मृतको को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बिरही-गौणा सड़क पर मलबा हटाने जा रही जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के दौरान जेसीबी में सवार चालक आनन्द सिंह (40) रघुनाथ सिंह निवासी सगर, जेठूवा लाल (58) पुत्र आषाडू लाल और जेठूली देवी (45) पत्नी आनंद सिंह निवासी सैंजी की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें