नारायणबगड़। विकासखंड नारायणबगड़ के कौब गांव में बिगत कुछ समय से बाघ का आतंक बना हुआ है, बाघ द्वारा तीन पशुओं को अब तक अपना शिकार बनाया जा चुका है। जिससे ग्रामीण मे भय ब्याप्त है, उन्होंने वन विभाग से इस संबंध में प्रभावितों को मुवावजा देने व आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।
विगत कुछ समय से नारायण बगड़ के कौब गांव में बाघ का आतंक बना हुआ है, पूर्व प्रधान एनडी सती व प्रेम सती ने बताया कि उनके गॉव मे अब तक बाघ द्वारा तीन मवेशियों को अपना निशाना बनाया जा चुका है । वही कल शाय 7:30 बजे गौशाला के समीप चर रही सत्य प्रकाश सती पुत्र दुर्गा दत्त की दुधारू गाय को बाघ द्वारा हमला कर मार डाला। वही इससे पूर्व कनखुडा (कौब) गांव की राजेंद्र प्रसाद पुत्र शैल्की राम व दिनेश चंद्र कोठारी पुत्र महेश आनंद की गाय और बछड़े को भी विगत दिनों बाघ द्वारा हमला कर मार गिराया गया , जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है ।उन्होंने मांग की कि शीघ्र इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करने और प्रभावितों को मुआवजा देने की बात कही।