गोपेश्वर (चमोली)। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रविवार देर शाम गैरसैण में गैरसैण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर मसाल जलूस निकाला। गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने और भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र आहूत नहीं किये जाने को लेकर नाराज युवाओं ने ब्लॉक स्थित शहीद स्मारक से गैरसैंण तहसील तक मार्च किया। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी की अगुवाई में जुलूस के दौरान युवाओं ने मुख्य बाजार में धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
तहसील गेट पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं में सरकार के खिलाफ निरन्तर आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा गया कि एक ओर सरकार गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित न कर उपेक्षा कर रही है, वहीं उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में दो राजधानियों का निर्माण करवा रही है जो औचित्यहीन है। बजट सत्र को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि गैरसैण को ग्रीष्म कालीन राजधानी तो बना दिया लेकिन गैरसैण तहसील में एसडीएम और तहसीलदार तैनात नहीं कर सके। गैरसैंण के समस्त सरकारी दफ्तरों में तालाबंदी की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्यभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जुलूस में गौरव मोनू, संजय कुमार, प्रकाश गौड़, संजय नेगी, हिमांशु शाह, दर्शन पंवार, प्रकाश खत्री, कुलवीर सिंह, पंकज रावत, हिमांशु, राजीव सिंह, सतेंद्र सिंह, राजेश रावत, सुरेंद्र रावत, अनिल सिंह, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।