गोपेश्वर (चमोली)। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों पर संपन्न किये जाने वाले आवश्यक कार्यो केे लिए पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को राजकीय इंटर कालेज और महाविद्यालय कॉलेज गोपेश्वर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण चार दिनों तक चलेगा जिसमें पहले दिन चार सौ मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप वरुण चैधरी ने संचालित प्रशिक्षण काउंटरों का निरीक्षण किया और मतदान अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर किये जाने वाले सामान्य कार्यो की जानकारी दी, साथ ही कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण शिविर में मॉस्टर ट्रेनरों ने ईवीएम मशीन की तकनीकि, प्रयोग तथा ईवीएम मशीन हैंडलिंग की विशेष जानकारी दी जा रही। ईवीएम मशीन की बैलेटिंग यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट को जोड़ने और अलग करने तथा मतदान के दौरान मशीन का उपयोग करने तथा मतदान के उपरान्त मशीन को सील करने के लिए प्रेक्टिकल कराया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में सहायक नोडल प्रशिक्षण आनन्द सिंह, आत्म प्रकाश डिमरी, मनोज तिवारी, शेखर सक्सेना आदि मौजूद थे।