पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता पेड़वाले गुरूजी धनसिंह घरिया ने बीज बचाओ अभियान की शुरूआत की है। ताकि आने वाले समय में बीज के माध्यम से फिर से नये पौध को उगाया जा सके।
पेड़वाले गुरूजी ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि आज धरती पर से कई प्रकार के पेड़ संरक्षण के अभाव में समाप्त होते जा रहे है। यदि समय रहते इनका संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले समय में धरती से ये पेड़ विलुप्त हो जायेंगे। इसके लिए आवश्यक है कि इन पेड़ों के संरक्षण व इनको फिर से उगाने के लिए अनके बीजों का संरक्षण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को संवारने के लिए अनेक रूपों से प्रकृति संरक्षण चाहता है चाहे आग से बचाव हो, आपदा से बचाना हो, पेडों को कटने से बचाना हो या फिर विकास के नाम पर जो नुकसान प्रकृति के साथ किया जा रहा है। इन सब से प्रकृति को बचाने के साथ ही धरती से नष्ट हो रहे पेड़ों को संरक्षित करने की आवश्यकता है। इसके लिए बीजों के संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में उनके की ओर से बाज़, पय्या, अंगू, पागर, अखरोट, रीठा, सेब, संतरा, नींबू के बीजो का संरक्षण कर पौधालय तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। और आने वाले समय में इन बीजों से तैयार पौधों को ग्रामीणों व छात्रों के सहयोग से रोपण किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भी बीजों के संरक्षण की अपील की है।