नारायणबगड़ (चमोली)। केदारनाथ आपदा के दौरान शहीद हुए आईटीबीपी के जवान नंदलाल की ग्यारहवीं पुण्य तिथि पर उनके गांव हंसकोटी में शहीद स्मारक पर आम जनमानस के साथ उनके परिजनों और जोशीमठ से आए आईटीबीपी के जवानों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
नारायणबगड़ विकास खंड के हंसकोटी गांव के नंदलाल आईटीबीपी ने तैनात रहते हुए सन् 2013 की जलप्रलय और केदारनाथ की भीषण आपदा के समय केदारनाथ में फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी कंपनी के साथ तैनात थे। दुर्भाग्यवश उनका हैलीकॉप्टर क्रास हो गया था और नंदलाल सहित उनके 15 साथी जवान भी उस हादसे में शहीद हो गए थे।
रविवार को उनकी ग्यारहवीं पुण्य तिथि पर शहीद नंदलाल के गांव में आईटीबीपी की ओर से निर्मित शहीद स्मारक पर सभी ग्रामीणों और आईटीबीपी के जवानों ने पुष्पगुच्छ चढ़ाकर शहीदों को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर अबली राम, चंद्री राम, कुंदन सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह रावत, त्रिलोक सिंह नेगी,हरेंद्र सिंह, रमेश राम,दिनेश राम, ग्राम प्रधान नलिनी देवी, विमला देवी, धीरेन्द्र सिंह, अभिषेक नेगी आदि उपस्थित थे।