पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर एक ट्राला जिसमें दो रोड़ रोलर लदे हुए थे पागल गदेरे के पास अनियंत्रित हो गया और उसे पिछले टायर सड़क से बाहर उतर गये। जिससे ट्रोला फंस गया और यहां पर सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है।
सोमवार को एक ट्रोला पोखरी से कर्णप्रयाग रोड़ रोलर को लाद कर ले जा रहा था कि पोखरी से कर्णप्रयाग की ओर पागल गदेरे के समीप अनियंत्रित हो गया और उसके पीछे का हिस्सा सड़क से नीचे खिसका गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। लेकिन सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया। जिससे सडक के दोनो और वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें