अवैध चरस को ले जाने के लिए प्रयुक्त कार भी हुई सीज
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली थाना पुलिस की ओर से रविवार की देर रात्रि को मुखबीर की सूचना पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक स्वीफ्ट डिजायर कार से चार सौ आठ ग्राम अवैध चरस के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि जिस वाहन में अवैध चरस को ले जाया जा रहा था उसे भी सीज कर दिया गया है।
वर्चुअल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि को मुखबीर की सूचना पर थराली थाना पुलिस की ओर से वाहनों की संघन चैकिंग अभियान के दौरान यूके 14ए 4022 स्वीफ्ट डिजायर कार से चार सो आठ ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जिसमें ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीय कार्तिक मंमगाई और मुनी की रेती निवासी 23 वर्षीय आकाश बलूनी शामिल थे। दोनों की आरोपितों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक थाना थराली देवेंद्र कुमार पंत, विनोद रावत, हेड कास्टेबल दिगम्बर रावत, सिपाही राजेश कुमार और राजेंद्र सिंह रावत शामिल थे।