थराली (चमोली)। नारायण बगड़ प्रखंड के गड़सीर मोटर मार्ग पर रविवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों व आपातकालीन सेवा 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण बगड़ पहुंचाया गया।
नारायण बगड़ प्रखंड के नारायण बगड़ -भगोती गड़सीर मोटर मार्ग पर गडसीरा गांव के समीप गुड़ियाना धार तोक में रविवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कार सवार रघुवीर सिंह पुत्र कुंवर सिंह उम्र 17 वर्ष , ग्राम गढ़सीर, एवं लक्ष्मण सिंह पुत्र बलबीर सिंह उम्र 34 वर्ष, ग्राम गढ़सीरा घायल हो गए वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण बगड़ पहुंचाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ के प्रभारी डॉ नवीन डिमरी ने बताया है कि घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।