ग्वालदम (चमोली)। चमोली जिले के ग्वालदम-बागेश्वर हाईवे पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ मिल कर रैस्क्यू अभियान चला कर घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्वालदम के अज्जू गढ़िया के ने ग्वालदम चैकी में सूचना दी गई कि बागेश्वर बॉर्डर पर एक थार गाड़ी खाई में गिर गई है। इस सूचना पर ग्वालदम चैकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र पंत, कांस्टेबल संजय भारद्वाज, कांस्टेबल जितेंद्र घिल्डियाल तथा होमगार्ड अशोक’ आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय जनता के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाया। घटना स्थल पर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दो व्यक्ति घायल अवस्था में मिले तथा उनकी कार थार क्षतिग्रस्त हालत में मिली। दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम लाकर दाखिल किया गया। घायलों में सुधांशु धामी खटीमा उधम सिंह नगर और पंकज भाकुनी शामिल हैं ।