गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर में मंगलवार रात्रि को सड़क किनारे खड़े दो वाहनों में आग लगने से वाहन जलकर खाक हो गये हैं। हालांकि घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और वाहन स्वामी के अनुसार वाहन में हुए शॉट सर्किट के चलते वाहनों में आग लगी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात्रि को गोपेश्वर के बाइपास मार्ग पर गोपेश्वर निवासी सोहन सिंह नेगी और देवर-खडोरा, घिंघराण निवासी राजीव परमार ने अपने वाहन बाईपास सड़क पर सड़क किनारे खड़े किये थे। जहां सोहन सिंह की गाड़ी पर रात्रि में अचानक आग लग गई। वाहन पर आग लगने पर जब यहां मोहल्ले में आयोजित शादी समारोह मौजूद लोगों ने देखा तो उन्होंने घटना की सूचना तत्काल अग्नि शमन विभाग को दी। लेकिन अग्नि शमन विभाग के मौके पर पहुंचने तक यहां पास ही खड़ी राजीव का वाहन भी आग की लपटों में आ गया। जिससे यहां खड़े दोनों वाहन जल कर खाक हो गये। हालांकि अग्नि शमन विभाग के जवानों ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया जिससे यहां आग को फैलने से रोका जा सका।