गोपेश्वर (चमोली)। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश धामी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने केबिनेट की बैठक में अतिथि शिक्षकों के लिए जो घोषणाऐं की थी उन पर माह का समय गुजर जाने के बाद भी शासनादेश जारी न होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
शुक्रवार को जारी एक बयान में प्रदेश अध्यक्ष राजेश धामी व महामंत्री दौलत जगुडी ने कहा कि सरकार ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाये जाने की बात कही थी लेकिन जो पूर्व में मानदेय मिल रहा था वह भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। जून माह का मानदेय अभी तक नहीं दिया गया है। जबकि कई अतिथि शिक्षक अपने घरों से दूर किराये के कमरों पर रह रहे है। ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट भी पैदा हो गया है, वहीं सरकार ने अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न मानने की भी बात कही थी लेकिन उस पर भी अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ है। उनका यह भी कहना है कि सरकार ने अपने जिलों से दूसरे जिलों में कार्य कर रही अतिथि शिक्षकों को अपने ही जिलों में तैनाती दिये जाने की बात कही थी उस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों के सामने अपना भविष्य अंधकारमय दिखायी दे रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि केबिनेट में जो घोषणाऐं अतिथि शिक्षकों को लेकर की गई है उन पर शीघ्र शासनादेश जारी किया जाए।
